शुभप्रभात! दोस्तों, बहुत दिनों से मैं आपलोगों के समक्ष उपस्थित नहीं हो पा रहा था। messenger मे कुछ लोग मुझे group मे कुछ नया लिखने को कह रहे थें। बहुत मनन करने के बाद मैं सोचा कि कुछ ऐसा लिखूँ, जो सामान्यता प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षाओं के aspirats के साथ होता हैं, जो उनके तैयारी में सबसे बड़ा बाधक बन कर उभरता हैं।
Disclaimer(अस्वीकरण)- कुछ aspirants पूरी समर्पण के साथ पढ़ाई करते और झुझते है , उनकी बस किस्मत साथ नहीं दे रही। वैसे समर्पित aspirants से आग्रह हैं कि अपना प्रयत्न जारी रखे, सफलता जरूर आपके कदम चूमेंगी।
नीचे दिए जाने वाले बाधक उपरोक्त बताएं हुए aspirants को include नहीं करता।
बाधक संख्या 1- Distraction(भटकाव)-
जब कोई aspirant अपने घर छोड़ कर कही बाहर तैयारी करने के उद्देश्य से निकलता है तो वह ठीक उसी कुँए के मेंढक की तरह होता है, जिसने पहली बार कुँए से बाहर धरती पर कदम रखा हो।
बाहर की ताम झाम और रँगीली भरी शाम देख लोग तलमला जाते हैं और किसी ऐसे गर्त में गिर जाते है, जहाँ से निकलना मुश्किल नहीं, नामुमकिन सा हो जाता। उदाहरण के तौर पर,
बाहर पढ़ने वाले लड़कों मे शराब की लत दोस्तों के साथ रहते लग जाती और उन्हें जो पढ़ने के लिए घर से पैसे दिए जाते, वो तो शराब मे उड़ जाते।
बाहर पढ़ने वाले लड़कों मे शराब की लत दोस्तों के साथ रहते लग जाती और उन्हें जो पढ़ने के लिए घर से पैसे दिए जाते, वो तो शराब मे उड़ जाते।
जब कोई बाहर पढ़ने जाता तो उन्हें प्यार होना भी लाज़मी है। कहा जाता हैं न "opposite attracts"। बस यही हो जाता लड़के और लड़कियों में। वो अपना ज्यादा समय किसी लड़की या लड़के के प्यार मे गुजार देते। रात भर प्यार भरी बातें होती रहती और रात से सवेरा हो जाता। अरे भाई, प्यार करने से किसने रोका हैं। पर सही time मे प्यार करो न किसी से। पहले कुछ बन तो जाओ। रात भर whatsapp मे video chat एंड flirt करने मे निकाल दोगे तो पढ़ाई कब करोगे। ये बात लोगो को काफी देर समझ आती, जब समय या तो निकल जाता या समय चरम सीमा पर पहुँच जाता।
भाई लोग, समय का चक्र चलते रहता। समय का सदुपयोग करो ,नहीं तो वो कहावत चरितार्थ हो जाएगी, "फसले तो गिरले रे बेटा"। 😉
अंक जारी.....
SSC CGL Jobs India - Are aspirant of govt. jobs and Looking for SSC jobs in India? If yes, SSC is one of the best government sectors for job seekers in India. You can get news and notifications related to new SSC jobs at our website jobssearch.co.in without wasting your time. Internet is a puzzle for new persons.
ReplyDelete