प्रिये मित्रों।
बहुत सारे लोग व्यक्तिगत रूप से message भेजते हैं कि क्या उनका selection SSC मे हो पायेगा या नहीं।
बहुत सारे लोग व्यक्तिगत रूप से message भेजते हैं कि क्या उनका selection SSC मे हो पायेगा या नहीं।
इसका जवाब देने के लिए मैं candidates को दो category मे बाट कर समझाना चाहूँगा।
पहली category मे वोलोग आते है, जो internet के प्रेमी होते हैं। उनके लिए internet उनकी प्रेयशी से कम नहीं हैं।
कुछ लोग तो प्रातःकाल 5 बजे भी मुझे online दिखते हैं। अरे भाई, पढ़ाई के दौरान इतने सुबह internet कौन use करता हैं। मतलब उनकी सुबह ही time waste के साथ start होती हैं।
कुछ SSC के aspirants दिन भर online ही दिखते हैं, कुछ कुछ jokes डालते रहते हैं। भाई, देखो। ये सब करके समय बर्बाद करने का time selection के बाद आपको जरूर मिलेगा। लेकिन selection से पहले तो थोड़ी सी ऐतियात तो बरतनी चाहिए।
मेरे इस post से कुछ लोग राजी नहीं होंगे। वो कहेंगे कि हमने तो दिन भर online रहने के बाद भी exam easily qualify किया है। तो मैं यहाँ बतलाना चाहूँगा कि ऐसा कहने वाले या तो शुरू से ही कुशार्ग बुद्धि के होंगे या उन्होंने अपनी तैयारी को उस level मे पहले ही पहुँचा दिया होगा।
दोस्तों, जिंदगी मे समय बर्बादी के लिए बहुत time मिलेगा। लेकिन समय utilize करने के लिए बस अभी का time हैं।
अभी instragram के model बनने से अच्छा है कि आप अच्छे से पढ़ ले। क्योंकि दिन प्रतिदिन SSC मे competition बढ़ते जा रहा है।
थोड़े देर faceebook या whatsapp use करने मे कोई बुराई नहीं है। पर आपलोग जानते ही हैं, excess of everything is bad
इसलिए थोड़ा कम facebook use करे। एक दम से facebook छोड़ने की आवश्यकता नही हैं। पर उसका एक time set कर ले। और उसी time use करे।
अब बात करे दूसरी category के लोगो की-
ये वोलोग है, जिनका इंटरनेट जगत से उतना लगाव तो नही होता। पर ये पढ़ाई के दौरान एक गलती कर जाते है।
वो किसी एक subject(जिसमे वो पहले से प्रबल और उच्च क्षमता वाले हो) पर ध्यान देते हैं परंतु अपने कमजोर subject पर ध्यान नही देते।
ये वोलोग है, जिनका इंटरनेट जगत से उतना लगाव तो नही होता। पर ये पढ़ाई के दौरान एक गलती कर जाते है।
वो किसी एक subject(जिसमे वो पहले से प्रबल और उच्च क्षमता वाले हो) पर ध्यान देते हैं परंतु अपने कमजोर subject पर ध्यान नही देते।
दोस्तों याद रखो, SSC मे selection के लिए कोई अतिविद्वान होने की जरूरत नही अपितु प्रत्येक subject मे अच्छी पकड़ होनी चाहिए। एक subject के बल पर SSC crack करना इतना easy नही होता। कुछ ऐसे भी incident देखने को मिले है, जहाँ एक बन्दे ने math मे 195 marks ले आये और english मे 100 marks ही आये।
अतः प्रत्येक विषय पर समान पकड़ बनाये। कांसेप्ट4 समझें। और अपने डर से भागे नहीं
अतः प्रत्येक विषय पर समान पकड़ बनाये। कांसेप्ट4 समझें। और अपने डर से भागे नहीं
अगर किसी particular subject से डर लगता है तो उस पर भी ध्यान दे।। उससे भागे नही।
मैं समझता हूँ कि ये suggestions आपके कुछ काम आने चाहिए। इन suggestions के सार को समझने का प्रयत्न करें। अगर ये suggestion सही लगे तो इसे अपने जीवन मे अंगीकार करें। अगर suggestions सही न लगे, तो अपने विवेक से जो सही लगे, वो करें क्योंकि हम स्वयं खुद का अच्छा सोच सकते। 😊
धन्यवाद।